Irfan, who highlighted the importance of having a match-winning all-rounder like Ben Stokes in the Indian side, went on to back his claims by saying that Pandya still has a long way to go from being termed a match-winner. “Ben Stokes has become the number one all-rounder in the world by winning matches for England. What I wish for Team India is to have an all-rounder who wins games for India,” Irfan Pathan told cricket.com. Irfan said Pandya has the potential but currently he is not among the top-ranked all-rounders in any format.
हार्दिक पांड्या की गिनती भले ही एक उभरते और बढ़िया ऑलराउंडर के रूप में की जाती है. पर उन्होंने इक्का दुक्का पारी के अलावा कुछ ऐसा किया नहीं है. जिसकी वजह से पांड्या को याद रखा जाए. यहाँ पर हम हार्दिक पांड्या के इंटरनेशनल करियर की बात कर रहे हैं. आईपीएल में उन्होंने तो कमाल का प्रदर्शन किया है. पर देश के लिए मैच जिताना अलग बात होती है. ये भी सच है कि पांड्या ने आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन कर ही उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई है. पर चोट की वजह से भी पांड्या का करियर अब तक प्रभावित रहा है. उधर, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने क्रिकेट डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में पंड्या को लेकर खुल अपनी बात रखी और कहा, ''बेन स्टोक्स कई मौकों पर इंग्लैंड को अपने दमपर मैच जिताया और वह दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने.
#IrfanPathan #HardikPandya #TeamIndia